कानपुर/चुनाव डेस्क। गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी को क्षेत्र की माताओं-बहनों से अपार स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है। मैथानी ने मंगलवार को समर्थकों के साथ प्रातःकालीन जनसंपर्क की शुरुआत नहर कोठी चौराहा से की।
उन्होंने शान्तीनगर, विवेकानन्द नगर से बढ़कऊ शर्मा के घर से होते हुये मंजू तिवारी के घर तक, राजीव अग्रवाल फैक्ट्री एरिया से कबीर नगर पप्पू पासवान के निवास तक जनसंपर्क किया।विधायक ने बताया कि जनसंपर्क करने से लोगों के अंदर उत्साह का वर्धन हो रहा है और लोग बढ़-चढ़कर अपना आशीर्वाद दे रहे हैं।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
![](https://beforeprint.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-08-at-3.42.58-PM-1-1024x766.jpeg)
सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि माताएं-बहनें अपना अपार स्नेह एवं आशीर्वाद दे रही हैं। जगह-जगह पर अपने प्रत्याशी का स्वागत कर टीकार्चन कर रही हैं और बता रही हैं कि अबकी बार योगी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं, क्योंकि इस सरकार में जनता जितना ज्यादा लाभान्वित हुई है उतना किसी के भी कार्यकाल में लाभान्वित नहीं हो पाई है। आज बहन-बेटियां आसानी से सुरक्षित घूम पा रही हैं। ये मोदी और योगी सरकार में ही संभव है।
![](https://beforeprint.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-08-at-3.42.59-PM-1024x766.jpeg)
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जनता सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होकर अति उत्साहित है और आने वाले समय में अपना पूर्ण आशीर्वाद मोदी जी और योगी जी को देने जा रही है। जनसंपर्क रैली में मुख्य रूप से चंद्रमणि चौबे, ललित पाल, आशीष तिवारी, बड़काऊ शर्मा, सोनू श्रीवास्तव, अक्षय, सौरभ, आदर्श कनौजिया एवं स्थानीय जनता मौजूद रही।
यह भी पढ़ें…