कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में जनता के आशीर्वाद से 35 वर्ष बाद ऐसा इतिहास रचा है जिसमें पार्टी दोबारा जीत हासिल कर सत्ता में लगातार आयी है। आज इस खुशी के मौके पर भाजपा कानपुर महानगर के कैंप कार्यालय व भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर जिला कार्यालय नवीन मार्केट में एक-दूसरे को मुंह मीठा कराते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की गई।
जिलाध्यक्ष सुनील बजाज के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय मैं कार्यकर्ताओं ने जश्न में बनाते हुए पटाखे फोड़े व अबीर गुलाल से भगवा होली खेली। वहां उपस्थित आम जनमानस के बीच मिष्ठान वितरण किया गया। इस तरह से कार्यकर्ताओं ने आज इस खुशी के मौके पर होली और दिवाली एक साथ मनाते हुए अपनी खुशी जाहिर की।


इस दौरान वीरेश त्रिपाठी, संतोष शुक्ला, अनुपम मिश्रा, पारस मदान, सत्यम गुप्ता, रिषी गुप्ता, रोहित साहू, गुलशन जयसवाल, अनुपमा जैन, विनोद सोनकर, उपेंद्र शुक्ला, सत्यम शुक्ला एवं रवि आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…