Kanpur : कानपुर लोकसभा में आम जनता से जुड़ी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने के लिए सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि अब एनजीओ का सहारा लिया जाएगा। साथ ही इसके लिए वार्ड मित्र तैनात किये जायेंगे। इनके जिम्मे हर जरूरतमंद को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना होगा। इसके लिए वार्डो में एक सर्वे कराया जायेगा।
विकास कार्यों और आम जनता से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन अक्सर अधूरा रह जाता है। जिसको लेकर सरकार और विपक्ष के बीच के अक्सर खीचतान होती है। इसी के मद्देनजर आम जनता से जुड़ी योजनाएं जनता तक पहुंचाने के लिए ” वार्ड मित्र ” रखे जायेंगे।
एक एनजीओ के माध्यम से शुरू हुई योजना कानपुर लोकसभा के सभी वार्डो में क्रियान्वित होगी। सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि इस योजना की मॉनिटरिंग उनके कार्यालय से की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सर्वे करके डाटाबेस बनाया जाएगा। लोगों में जागरूकता लाने के साथ ही घर घर जाकर युवा मित्र उन परिवारों की जरूरत जानेंगे। वार्ड मित्र सरकारी योजनाओं से जनता को रूबरू कराएंगे।
सांसद ने बताया कि हर सप्ताह बैठक करके कार्य की प्रगति देखी जाएगी। इसके बाद जरूरतमंदो की लिस्ट बनाकर अधिकारी को तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। इस तरह हर वार्ड के अंतिम व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में सरकारी योजनाएं पूरी तरह से धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं। सांसद पचौरी बोले की वार्ड मित्र और ग्राम मित्र कि इस योजना को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मिलकर प्रदेश और देश में लागू कराने की कोशिश करेंगे।