कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। विश्व पुस्तक दिवस के शुभ अवसर पर आज शनिवार को राजकीय जिला पुस्तकालय में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने पुस्तक प्रदर्शनी की जमकर सराहना की। अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक दिवस के अवसर पर विभिन्न लोगों ने राजकीय जिला पुस्तकालय की सदस्यता ग्रहण की और स्वयं को जिला पुस्तकालय से जोड़ने का आह्वान किया।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में विशाल यादव (सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय कर्नलगंज प्रथम कानपुर नगर), प्रीति पांडेय (सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय मोती प्रथम जनपद कानपुर नगर), शालिनी वर्मा (छात्रा,क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर), भूपेश अवस्थी (राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम महासभा एवं प्रदेश संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ, भारतीय जनता पार्टी), उदय राज सिंह (जिला मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर), सुधांशु दीक्षित (छात्र), रोहित तिवारी (जोनल अध्यक्ष यूपी वाणिज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन कानपुर जोन) एवं संतोष तिवारी (प्रदेश महामंत्री माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश) शामिल हैं।
इस अवसर पर पुस्तकालय अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक दिवस के शुभ अवसर पर सदस्यता ग्रहण करने पर पुस्तकालय परिवार सभी सम्मानित सदस्यों का हृदय से आभार ज्ञापित करता है। उन्होंने कहा कि पुस्तकें हमारी सबसे करीबी मित्र होती हैं जो हमारे ज्ञान की अभिवृद्धि करती हैं। राजकीय जिला पुस्तकालय कानपुर नगर में खूबसूरत पुस्तकों का अद्भुत संसार उपलब्ध है। शोध कार्य में संलग्न सभी छात्र-छात्राएं जिला पुस्तकालय की सदस्यता ग्रहण करके लाभान्वित होने का कष्ट करें।
यह भी पढ़ें…