कानपुर ब्रेकिंग : जीएसटी की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, कालिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन में मारा छापा

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को कालिंदी एक्सप्रेस में जीएसटी की टीम ने छापा मारकर बिना बिल पर्चे के 142 नग सामान जब्त किया। कर चोरी कर लाए गए माल की सूचना जिलाधिकारी से मिली थी। जानकारी के मुताबिक यह माल दलालों के माध्यम लाया जा रहा था।

जिलाधिकारी कानपुर नगर के सीयूजी नम्बर पर प्राप्त गोपनीय सूचना मिली कि कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आने वाली कालिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन में लाखों रुपये की जीएसटी कर चोरी का सामान आ रहा है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एसीएम -2 आकांक्षा गौतम के नेतृत्व में जीएसटी के अधिकारियों की टीम गठित कर रेलवे स्टेशन पर छापेमारी किए जाने के निर्देश दिया।

छापेमारी के दौरान 142 नग बिना बिल का सामान मिला। इसमें पान मसाले में प्रयोग होने वाली सुपाड़ी, जिसका अवैध रूप से संचलन हो रहा था एवं लाखों रुपये जीएसटी कर चोरी के होजरी प्रोडक्ट मिले। सभी सामान को जब्त करते हुए जांच हेतु जीएसटी गोदाम भेजा गया।

विदित हो कि कर चोरी किये होजरी का माल पहले भी जीएसटी विभाग पकड़ चुका है। टैक्स चोरी को लेकर कई बार कार्रवाई की जा चुकी है लेकिन कुछ हिस्ट्रीशीटर टाइप के दलालों को कोई डर नहीं है। वे हर महीने लाखों रुपये की टैक्स चोरी कर सरकार को भारी चूना लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें…