कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर के कमिश्नरेट पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर चौराहा, कालपी रोड पर चलने वाले भारी वाहन सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है, यहां पर मौजूद ट्रांसपोर्ट कंपनी। शाहपुर चौराहे के पास कालपी रोड पर छाबड़ा कैरियर समेत कई ट्रांसपोर्टरों का कब्जा है। कालपी रोड पर खड़े छाबड़ा कैरियर के भारी वाहनों के चलते आयेदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। साथ ही कालपी रोड पर खड़े भारी वाहनों के कारण अक्सर जाम लगता है।
कई बार एक्सीडेंट होने के बाद भी स्थानीय पुलिस ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। क्षेत्र में जर्रे-जर्रे पर नजर रखने का दावा करने वाले पनकी थाने के इंस्पेक्टर अंजन सिंह की आखिर इस ओर नजर क्यों नहीं पड़ रही है। बड़ा सवाल ये है कि क्या पनकी पुलिस किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है। क्या किसी की जान जाने के बाद ही पनकी पुलिस की कुंभकर्णी नींद खुलेगी।
यह भी पढ़ें…