कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर में हुई हिंसा की आग अभी भी धीरे-धीरे सुलग रही है। गत शुक्रवार को उपद्रव के मामले में चंद्रेश्वर हाता की जमकर चर्चा हो रही है। और अब किसी ने चंद्रेश्वर हाता निवासी भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री अमित बाथम को फोन कर धमकी दी है।
फोन पर कहा गया है कि चंद्रेश्वर हाता वालों को इस उपद्रव की कीमत चुकानी होगी इस बस्ती को बम से उड़ा दिया जाएगा। अमित बाथम ने धमकी भरे फोन आने की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दे दी है। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और उक्त फोन नंबर की पड़ताल शुरू कर दी है। धमकी भरा फोन आने के बाद यहां पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
गौरतलब है कि गत शुक्रवार को हुई हिंसा में घायल मुकेश की ओर से जो मुकदमा दर्ज कराया गया है उसमें स्पष्ट रूप से आरोप लगाया गया है कि दूसरे वर्ग के लोग हिंदुओं के साथ चंद्रेश्वर हाता का अस्तित्व समाप्त करना चाहते हैं। इसीलिए साजिशन इस वारदात को अंजाम दिया गया ताकि दहशत में हिंदू पक्ष के लोग अपने मकान व दुकान उन्हें बेचकर यहां से पलायन कर जाएं।
उल्लेखनीय है कि चंद्रेश्वर हाता में करीब 200 हिंदू परिवार निवास करते हैं। जबकि इस बस्ती के चारों और दूसरे समुदाय के लोग रहते हैं। यह इलाका कभी मिश्रित आबादी का क्षेत्र हुआ करता था लेकिन अब यहां चंद्रेश्वर हाता को छोड़कर किसी भी क्षेत्र में हिंदू बस्ती नहीं है।
यह भी पढ़ें…