कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर डॉ. महेंद्र कुमार ने क्षेत्र पंचायत में कराए जाने वाले विकास कार्यों को तेजी से गुणवत्तापूर्ण कराए जाने का निर्देश सभी खंड विकास अधिकारियों एवं अवर अभियंताओं को दिया है।
उन्होंने बैठक में सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र पंचायत के अपूर्ण तथा विभिन्न कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाय। विशेष तौर से खंड विकास अधिकारी घाटमपुर एवं बिल्हौर को बड़ी गौशाला बनाए जाने के निर्देश दिए। कहा कि अपने क्षेत्रीय विधायक से समन्वय स्थापित कर गौशाला का निर्माण कराएं।
खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विकासखंड के परिसर को अच्छी तरह से सुसज्जित कराएं। विकास खंड में जो भी पुराने भवन हैं, जिनकी मरम्मत की आवश्यकता है, उनकी मरम्मत कराई जाए। यदि उनको निष्प्रयोज्य घोषित कराया जाना है उनको तत्काल घोषित कराया जाए। विकासखंड की गौशालाओं में पेयजल की कोई कमी ना रहे।
सभी गौशालाओं में पानी की उपलब्धता बनी रहे। भूसा क्रय किए जाने का उपयुक्त समय है, इसलिए भूसे की उठान करा करके सभी जगहों में भूसा बैंक में भूसा रखवा दिया जाए। जिससे जानवरों को चारा और पानी की असुविधा ना रहे। प्राथमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार तथा सुंदरीकरण के कार्यो को कराने का निर्देश सभी खंड विकास अधिकारी तथा अवर अभियंताओ की दिए गए। बैठक में जिला पंचायतीराज अधिकारी भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…