कानपुर : चकेरी एयरपोर्ट पर न्यू टर्मिनल बिल्डिंग को बनाने का रास्ता हुआ साफ, मिली एनओसी

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। चकेरी एयरपोर्ट पर न्यू टर्मिनल बिल्डिंग को बनाने का रास्ता साफ हो गया है। रक्षा मंत्रालय ने टर्मिनल के लिए टैक्सी लिंक रास्ता और अंडरग्राउंड केबल डालने के लिए करीब एक साल से रुकी हुई अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी कर दी है।

इसी के साथ 15 अगस्त तक इस टर्मिनल बिल्डिंग को पूरा करने की अंतिम समय सीमा निर्धारित की गई है। इसके अलावा रनवे और आसपास के इलाके में प्रकाश के लिए दो अंडरग्राउंड केबल डालने के लिए भी एनओसी मिल गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना तक की पैरवी से यह संभव हो सका है।

एनओसी जारी होने की जानकारी एयरपोर्ट निदेशक बीके झा ने महाना को दी। अब तक इसका 61 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम और कुछ प्राइवेट कंपनियों के काम में लापरवाही की वजह से काम में देरी हुई है।

रक्षा मंत्रालय की अनुमति न मिलने के कारण रनवे से एपरॉन तक का टैक्सी लिंक वे बनेगा। मजबूत पैरवी न होने की वजह से काम अटका था। इससे पहले नागरिक उड्डयन विभाग के मंत्री नंद गोपाल नंदी थे, उनके दो बार निरीक्षण करने और समय पर काम पूरा करने की चेतावनी का असर राज्य निर्माण निगम तक पर नहीं हुआ था। लेकिन अब मुख्यमंत्री के पास विभाग के आते ही काम ने तेजी पकड़ ली है।

यह भी पढ़ें…

एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के प्रभारी अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि पिछले दिनों मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने टर्मिनल के निर्माण से संबंधित विभागों और ठेकेदारों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों के साथ बैठक की थी। इसमें अगस्त तक काम पूरा करने का सभी विभागों ने भरोसा दिया था। इसके बाद ही 15 अगस्त इस टर्मिनल को पूरा करने की डेडलाइन रखी गई है। एयरपोर्ट का नया टर्मिनल चालू होते ही कई फ्लाइटों का संचालन यहां से होने लगेगा।