कानपुर : कोरोना के नए वैरिएंट को ले दूसरे राज्यों से आने वालों पर कड़ी नज़र रखने का सीएमओ ने दिया निर्देश

Health उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। देश में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट मिलने के बाद से कानपुर शहर का स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और उसने अपनी सर्विलांस टीमों को अलर्ट कर दिया है। सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह ने सर्विलांस टीमों को एयरपोर्ट और रेलवे सेंट्रल स्टेशन पर रैडम सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही उन्होंने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर कड़ी नज़र रखने के लिए भी कहा है। हालांकि अभी कानपुर शहर में कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने भी साफ कर दिया है कि देश में अगर चौथी लहर आती भी है तो वह देशवासियों के लिए घातक नहीं होगी।

प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि XE बीए 2 का ही नया वैरिएंट बताया जा रहा है। जिस तरह से ओमीक्रॉन के समय देश में संक्रमण फैलाया था यह उससे थोड़ा ज्यादा संक्रमण फैला रहा है। अभी तक की स्टडी में यह पता चला है कि यह भारत देश को नुकसान नहीं पंहुचा पाएगा।

यह भी पढ़ें…