कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। जैसे-जैसे पारा बढ़ रहा है वैसे-वैसे चिड़ियाघर में जानवर भी गर्मी से परेशान होने लगे हैं। जानवरों को भीषण गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए तमाम उपाय किए गए हैं। जानवरों के लिए जहां कूलर, तालाबों में पानी और पानी फेंकने वाले पंखों व फव्वारों का प्रबंध किया गया है, वहीं जानवरों के खाने में भी बदलाव किया गया है।
चिड़ियाघर के डॉ. आरके द्विवेदी का कहना है कि गर्मी से जानवरो को बचाने की पूरी तैयारी की गयी है। बाड़ों एवं अस्पताल में कूलर लगाए गए हैं। इसके साथ ही पक्षियों के बाड़ों में लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही गर्मी के मौसम में जानवरों के खाने में बदलाव किया गया है। मांसाहारी जानवरों के खाने में कमी की गई है। जबकि जाड़े के मौसम मे इसको बढ़ा दिया जाता है।
यह भी पढ़ें…