कानपुर : शहर में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 42

उत्तर प्रदेश कानपुर हेल्थ

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। शहर में लंबे समय से कोरोना के नए मामले सामने नहीं आ रहे थे। ऐसे में लोग यह मानने लगे थे की कोरोना का खतरा अब टल गया है। लेकिन, एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। वर्तमान में शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 42 हो चुकी है।

कोरोना के सबसे अधिक मामले आईआईटी कानपुर कैंपस में देखे जा रहे हैं। यहां अब तक 13 केस सामने आ चुके हैं। यह जानकारी सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों की वजह से शहर में कोरोना फिर से अपने पैर जमाने लगा है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पिछले 48 घंटों में शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई है। शहर में इस समय 42 एक्टिव केस है, जो कि तीसरी लहर की शुरुआत से काफी ज्यादा है। डॉ. नेपाल सिंह की मानें तो बाहर से आने वाले लोग संक्रमण ज्यादा फैला रहे हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली,केरल, जैसे राज्यों से आने वाले लोगों ने संक्रमण ज्यादा फैलाया है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएमओ ने शिक्षण संस्थानों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से शहर में कोरोना बढ़ रहा है उसे देखते हुए एक बार फिर से कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना बहुत जरूरी है। इसमें ढिलाई करने वाले संस्थान पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने स्कूलों को निर्देश दिए है कि 12 साल से ऊपर वाले छात्रों का टीकाकरण जल्द से जल्द करे ताकि छात्र कोरोना की चपेट में न आ सकें।

यह भी पढ़ें…