कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से रेल यात्रियों द्वारा बीते कई दिनों से ये शिकायते मिल रही थीं कि प्लेटफॉर्म पर वेंडरों द्वारा तय मूल्य से अधिक की वसूली करते हुए खाने-पीने की वस्तुएं बेची जा रही हैं।
शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय ने आज बुधवार को भारी पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन के कैंट साइड से लेकर सिटी साइड तक सभी प्लेटफार्म का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वेंडरों में हड़कंप मच गया। उन्होंने कई वेंडरों को खाने-पीने की वस्तुओं को ढंककर रखने की हिदायत दी।
इस दौरान उन्होंने स्टेशन के बाहर अवैध रूप से दुकान लगाए दुकानदारों पर कार्रवाई की। उन्होंने कहा है कि जब तक यात्रियों द्वारा की जाने वाली शिकाीतें खत्म नहीं हो जाती हैं तब तक मैं इसी प्रकार औचक निरीक्षण करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए सभी प्रकार की खाद्य सामग्री के लिए रेट निर्धारित है।
इसके बावजूद कुछ वेंडर अधिक दाम पर खाद्य सामग्री बेचने का प्रयास करते हैं। ऐसे वेंडरों पर सख्त कार्रवाई के लिए निरीक्षण किया गया लेकिन सब कुछ सही पाया गया फिर भी अधिक दाम पर खाद्य सामग्री बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें…