KANPUR : शहर के 8 हैंडपंपों के पानी में मिला खतरनाक यूरेनियम, हैंडपंप सील करने की तैयारी

उत्तर प्रदेश कानपुर

Adarsh : कानपुर के चकेरी व कल्याणपुर के 8 हैंडपंपों के पानी में खतरनाक यूरेनियम मिलने की पुष्टि हुई है। जलकल की जांच में खुलासा होने के बाद सभी हैंडपंपों को बंद करा दिया गया है। इन इलाकों में टैंकर से सप्लाई कराकर ट्यूबवेल को लगवाया जाएगा। अब जिले के सभी 110 वार्डों में दो-दो हैंडपंप की रैंडम जांच होगी। वहीं क्रोमियम को देखते हुए जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम को जांच के लिए संस्तुति की गई है। IIT कानपुर की 150 से ज्यादा हैंडपंपों के पानी की जांच के बाद जलकल विभाग ने शहर के 13 स्थानों पर हैंडपंप से निकलने वाले पानी की जांच कराई थी। इसमें कल्याणपुर व चकेरी के आठ हैंडपंपों में खतरनाक यूरेनियम पानी में मिला है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जबकि IIT के पृथ्वी विज्ञान विभाग के प्रो. इंद्र शेखर सेन ने बताया कि चकेरी और कल्याणपुर में कई जगहों पर 1 लीटर पानी में 253 माइक्रोग्राम थी। जो मानक से 8 गुना ज्यादा है। अब क्षेत्रों में लगे सरकारी हैंडपंपों को सील करने की तैयारी की जा रही है।

बता दें कि एक लीटर पानी में 30 माइक्रोग्राम से ज्यादा यूरेनियम है। लोगों से इन हैंडपंपों का पानी न पीने की अपील की गई है। अब लगातार जलकल विभाग पानी की जांच करता रहेगा। बता दें कि सीएमओ डा. आलोक रंजन ने बताया कि यूरिनेयम रेडिया एक्टिव होता है। इससे कैंसर भी हो सकता है। इसके अलावा यह लिवर, गुर्दा समेत शरीर के कई अंगों को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

इसी क्रम में डीएम विशाख जी अय्यर ने बताया कि पानी में यूरेनियम मिलने के बाद शहर के सभी 110 वार्डों के दो-दो क्षेत्रों में पानी की सैंपलिंग कराई जाएगी। जीएसआई के साथ इसकी पूरी प्लानिंग की जा रही है। कल्याणपुर और चकेरी के 8 मोहल्लों की बड़ी आबादी क्षेत्र के ग्राउंड वाटर में यूरेनियम मिला है।फिलहाल ग्राउंड वाटर न पीने की सलाह दी गई है।