कानपुर : नगर की गरिमा व अर्चना एनसीए में जाकर निखारेंगी अपनी प्रतिभा

उत्तर प्रदेश कानपुर क्रिकेट स्पोर्ट्स

कानपुर/भूपेंद्र सिंह। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में प्रतिभा को निखारने के लिए नगर की गरिमा व अर्चना का चयन किया गया है। इसके साथ ही अण्डर-19 महिला क्रिकेटरों को अब नगर के साथ ही छोटे जिलों समेत अन्य जिलों को भी शिरकत करने का अवसर मिलेगा।

अंडर-19 (लड़कियों) का शिविर एनसीए, बीसीसीआई के तत्वावधान में 16 मई से 09 जून तक आयोजित किया जाएगा। ये जानकारी यूपीसीए के संयुक्त सचिव मोहम्म द फहीम ने दी। उन्होंनने बताया कि इलाहाबाद की फलक नाज़, जीबी नगर की पार्श्ववी चोपड़ा, सहारनपुर की वर्णिका, गाज़ियाबाद की शिखा, आगरा की रमा कुशवाहा, फिरोजाबाद की सोनम यादव, कानपुर की गरिमा यादव व कानपुर नगर की ही अर्चना देवी को यूपीसीए से प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है।

इस शिविर में महिला क्रिकेटर अपनी प्रतिभा को निखारने के साथ ही राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय अनुभव भी प्राप्त कर सकेंगी। अपने राज्य के फिजियो को यह प्रमाणित करने के लिए सलाह भी देने के निर्देश बीसीसीआई की ओर से प्रेषित किए गए हैं। शिविर के लिए चुने गए खिलाड़ी संलग्न प्रारूप के अनुसार शिविर में शामिल होने के लिए चिकित्सकीय रूप से फिट हैं। यदि कोई खिलाड़ी अनफिट है, तो इसकी सूचना तुरंत एसोसिएशन के माध्यम से एनसीए को दी जाएगी।

यह भी पढ़ें…