कानपुर : जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने हैलेट अस्पताल में भर्ती घायलों का पूछा हाल, सीएमएस को दिया बेहतर इलाज कराने का निर्देश

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी डेस्क। घाटमपुर तहसील अंतर्गत घाटमपुर-मूसानगर मार्ग पर कल रविवार को ट्रक एवं ओमनी वैन में सीधी भिड़ंत हो गयी थी। उक्त दुर्घटना के दौरान तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और छह व्यक्ति घायल हो गए।

घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। घायलों की स्थिति जानने के लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा आज सोमवार को हैलेट अस्पताल पहुंचीं और यहां भर्ती घायलों की स्थिति को जाना।

उन्होंने सभी घायलों का बेहतर इलाज किए जाने हेतु सीएमएस को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी घायलों का बेहतर इलाज हो। इलाज में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों से सम्वाद स्थापित करते हुए कहा कि सरकार आपकी हरसम्भव मदद करेगी।

घायलों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों का पैनल गठित करते हुए सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है, जिसकी मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है । इस दुःख की घड़ी में जिला प्रशासन आपके साथ है।

यह भी पढ़ें…