कानपुर : हैलट अस्पताल में मिली गंदगी तो डीएम के कड़े हुए तेवर, सीएमएस को लगायी झाड़, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर नगर की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सोमवार को हैलट अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। ओपीडी एवं इमरजेंसी समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर उन्होंने सीएमएस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगे से लापरवाही बरती गई तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वार्ड नंबर 49 (जहां लावारिस मरीजों को भर्ती किया जाता है) में उन्हें शिकायत मिली कि अस्पताल प्रशासन ने यहां मरीजों के लिए बिजली तक का इंतजाम नहीं करवाया है। इतनी भीषण गर्मी में मरीज बिना पंखे के रह रहे हैं। इसके बाद डीएम ने सीएमएस डॉ. आरके मौर्या को तत्काल पंखे और लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

इसके बाद जब वे न्यूरो मेडिसिन वार्ड में पहुंचीं तो गंदगी मिली। इस पर उन्होंने सीएमएस को डांट लगाते हुए वहां सफाई कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों एवं तीमारदारों से हालचाल लिया। इस पर कुछ मरेजों और उनके तीमारदारों ने कहा कि ओपीडी में बाहर की दवाइयां लिखी जाती हैं।

इस पर डीएम ने सीएमएस से जवाब तलब किया। अस्पताल के ओपीडी ब्लाक के निरीक्षण के दौरान महिलाओं और दिव्यांग के शौचालय गंदे मिलने पर जिलाधिकारी ने प्राचार्य संजय काला और सीएमएस को झाड़ लगाई।

यह भी पढ़ें…