Kanpur : डीएम ने निकाय चुनाव को लेकर की बैठक, बनाएं गए 15 नोडल अफसर

उत्तर प्रदेश कानपुर

Adarsh : कानपुर में बुधवार को विकास भवन में निकाय चुनाव को लेकर बैठक जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों में व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए नगर निगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में निकाय चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने को लेकर चर्चा की जा रही है। इसके साथ ही परिवहन व्यवस्था, काउंटिंग स्थलों का निरीक्षण, वीडियोग्राफी, कोविड प्रोटोकॉल का पालन, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्र और ईवीएम जांच आदि व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। चुनाव से संबंधित अलग-अलग कामों के लिए 15 नोडल अफसर बनाए गए हैं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

EVM के रखरखाव की व्यवस्था कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की जांच भी एक या दो दिनों में शुरू हो जाएगी। नौबस्ता गल्ला मंडी में मतगणना स्थल और पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर समीक्षा की गई।

वर्तमान में नगर निकाय का कार्यकाल नवंबर में पूरा हो रहा है। दिसंबर से महानगर में नई सरकार का गठन कर दिया जाएगा, ऐसी पूरी संभावना है। चुनाव आयोग नवंबर के शुरुआत में चुनाव आचार संहिता भी लागू कर सकता है। इसको लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार,एसपी आऊटर तेज स्वरूप सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार, अपर जिला अधिकारी भू अध्याप्ति सत्येंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राजेश कुमार समेत समस्त विभागों के नामित अधिकारी उपस्थित रहे।