कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। विश्व पर्यावरण के अवसर पर आरोग्यधाम, ग्वालटोली के सौजन्य से आर्य नगर स्थित परशुराम वाटिका में मॉर्निंग वॉकर्स के बीच पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली, पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम एवं ग्लोबल वार्मिंग एवं पौधों के औषधीय गुणों पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रचारक संघ अमरनाथ जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में इस्कॉन मंदिर कानपुर के ब्रह्मचारी जी लोकेश्वर कृष्ण प्रभु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आरोग्यधाम चिकित्सकों ने मॉर्निंग वॉकर एवं छोटे बच्चों को 51 पौधे बांटे एवं पौधारोपण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक शहर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. हेमंत मोहन ने कहा की जल जल वायु शुद्ध वायु मिट्टी वन्य प्राणी सभी खतरे में है। संतुलन कुछ ऐसा बिगड़ा है कि पूछिए मत पृथ्वी का तापमान बढ़ने से नदियां सूख रही है रेगिस्तान में बाढ़ आ रही है और जहां पर्याप्त पानी रहा वह क्षेत्र अब सूखे की चपेट में है इस पर हम सभी को चिंता करनी चाहिए कि आखिर इस पर्यावरण को साफ सुथरा रखने में हम क्या योगदान दे सकते हैं।
आरोग्यधाम की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आरती मोहन ने बताया कि बदलती जीवन शैली धूम्रपान एवं हरे वृक्षों की कटाई के कारण पृथ्वी वासी सांस लेने को तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिना वृक्ष एवं हरियाली के जीवन की कल्पना असंभव है। आरोग्यधाम के संस्थापक श्री आर आर मोहन ने बताया कि बढ़ते तापमान एवं विभिन्न प्रकार के प्रदूषण का मानव जीवन के दिल एवं दीवार पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने शहरवासियों को चेताया कि यदि इसी गति से प्रदूषण में बढ़ोतरी एवं हरे वृक्षों की कटाई जारी रही तो अकाल व सूखे के संकट के साथ आने को संक्रमित बीमारियां फैलने लगेगी, प्रदूषित एवं अशुद्ध जल पीने से अनेक प्रकार के चर्म रोग, गुर्दा रोग, हृदय रोग एवं फेफड़े जनित बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ती जाएगी। आरोग्यधाम की संस्थापिका पुष्पा मोहन ने आए हुए अतिथियों एवं रैली में भाग लेने वाले लोगों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में डॉ. अभिषेक सिंह, भजन गोविंद प्रभु, चंदन प्रभु, मोहित प्रभु ,विकास प्रभु , मोहित पाठक, गुरप्रीत सिंह, गुरप्रीत कौर, सुनील मिश्रा, श्रुति शर्मा, सौम्या सैनी, आशीष यादव, उमा शर्मा, अनुज अवस्थी, अणिमा मोहन, विट्ठल मोहन समेत 250 से अधिक लोग आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…