-ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने सभी को किया शामिल
-कांग्रेस, सपा और बसपा के नेता भी हुआ भाजपाई
-साउथ की जिलाध्यक्ष बीना आर्या भी रहीं मौजूद
कानपुर/अखिलेश मिश्रा। चुनाव की तिथि नजदीक आने से पहले भाजपा को बडी सफलता हाथ लगी। मंगलवार को साउथ के भाजपा कार्यालय में कांग्रेस नेता शैलेन्द्र दीक्षित ने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ली। वहीं, यूपी नार्सिग होम ऑनर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री सहित तीन दर्जन डाक्टरों ने भाजपा का दामन थामा।
चुनाव के समीप इतनी बड़ी संख्या में भाजपा में शामिल होने से जिलाध्यक्ष बीना आर्या पटेल ने खुशी जाहिर की। इतना हीं नहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व नेशनल कैंफेडरेशन ऑफ बैंक इम्पलाइज कानपुर के सचिव राजेन्द्र अवस्थी ने भी लक्ष्मीकांत बाजपेयी के समक्ष भाजपा का अंगवस्त्र पहनकर भगवामय हो गये।
सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र दीक्षित ने जैसे ही पार्टी के पद व सदस्यता से इस्तीफा दिया उसी समय भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी थी। आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शैलेन्द्र दीक्षित कार्यकर्ताओं के साथ साउथ के जिला कार्यालय पहुंचे और वहां पहले से मौजूद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयीय और जिलाध्यक्ष बीना आर्या पटेल ने उनका अभिवादन करते हुए उन्हें पार्टी में शामिल करने की घोेषणा करते हुए अंगवस्त्र पहनाया।
इसके बाद नार्सिगहोत ऑनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर एसबी गौर के नेतृत्व में एसोसिएशन के महामंत्री डाक्टर राजेश त्रिवेदी तथा कोषाध्यक्ष आरपी शर्मा सहित तीन दर्जन चिकित्सकों ने भगवा अंगवस्त्र धारण कर भाजपा के हो गये।
इस मौके पर भाजपा नेता लक्ष्मीाकांत बाजपेयी ने कहा कि चुनाव के समय वरिष्ठ नेताओं के भाजपा में शामिल होने से भारतीय जनता पार्टी मजबूत हो गयी है। इसका परिणाम आने वाली दस मार्च की तिथि को दिखेगा। श्री बाजपेयी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में डाक्टरों का पार्टी में शामिल होना पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा। आज साउथ के पार्टी कार्यालय में अहले सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें…