कानपुर/बीपी टीम। यूपी के जनपद कानपुर देहात में उस वख्त हड़कंप मच गया। जब एक युवक व युवती ने चलती ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वही रेलवे ट्रैक के पास अपने-अपने जानवरो को चारा रहे चरवाहों ने इस घटना को देखा तो उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुचकर दोनों शवो की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए।
पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जिसके बाद आखिर में पता चला कि वो रिश्ते में सगे जीजा व साली है। जिनके परिजनो को पुलिस ने दोनों की मौत के बारे में सूचित कर दिया है। दोनों शवों का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है। पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र का है। जहा पर रेलवे ट्रैक पर एक युवती व युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। दोनों की ट्रेन से आगे कूदकर कटने से मौत हुई है।
वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वही पर इस घटना में मृतकों की शिनाख्त जीजा व साली के रूप में हुई है। जोकि कानपुर नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी है। वही मामले पर क्षेत्राधिकारी अकबरपुर का कहना है कि दो शव को रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है। इस मामले में जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें…