कानपुर/बीपी टीम। कानपुर के कपड़ा कारोबारियों में खुशी की लहर एक बार फिर लौट आई है। 1 जनवरी से कपड़े पर 12 फ़ीसदी जीएसटी नहीं रहेगी। कारोबारियों को अभी 5% टैक्स देना होगा। कारोबारियों के मुताबिक इससे आम उपभोक्ता को भी कपड़ा कम रेट पर ही मिलेगा।
कारोबारियों ने घंटाघर पर मिठाई बांट खुशी का इजहार किया। जीएसटी काउंसिल की पिछली बैठक में कपड़े और फुटवियर पर पांच की जगह 12 प्रतिशत टैक्स किया गया था, जिसको लेकर कपड़ा और फुटवियर कारोबारी लगातार नाराजगी जता रहे थे। नार्दन इंडिया होजरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने घंटाघर पर मिठाई बांटकर वृद्धि की स्थगित किए जाने पर खुशी जताई है। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज पंखा बलराम नरूला प्रमोद सुनाना खुराना राम प्रताप यादव रामप्रकाश आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े –