कानपुर : राजकीय आईटीआई संस्थानों में भगवान भरोसे चल रही छात्रों की पढ़ाई

Education उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कभी चुनाव में तो कभी परीक्षाओं में शिक्षकों की ड्यूटी लगने के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बीते डेढ़-दो महीने से शहर के सभी छह राजकीय आईटीआई संस्थानों में छात्रों की पढ़ाई भगवान भरोसे चल रही है। गत 20 जनवरी से 10 मार्च तक चुनाव में मास्टर ट्रेनर की ड्यूटी करने के बाद अब शिक्षकों की ड्यूटी 24 मार्च से शुरु होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में लगा दी गई है।

यूराइज पोर्टल पर वीडियो लेक्चर और अन्य किताबें से पढ़कर छात्र-छात्राएं अपना भविष्य संवारने का प्रयास कर रहे हैं। राजकीय आईटीआई पांडु नगर में 114 और अन्य राजकीय संस्थानों (लाल बंगला, विश्व बैंक बर्रा, घाटमपुर, कल्याणपुर और बिल्हौर) में 21 शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें से 125 शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगा दी गई है।

आईटीआई के कुछ छात्रों ने बताया कि बीते कई दिनों से पुराने वीडियो के सहारे ही पढ़ाई हो रही है। सर ने क्लास नहीं ली है और पोर्टल पर भी कोई नए वीडियो लोड नहीं किए गए है। ऐसे में हम लोग कैसे पढ़ाई करेंगे। शहर के नोडल प्रधानाचार्य केएम सिंह ने बताया कि जिस दिन बोर्ड परीक्षाएं नहीं होगी उस दिन शिक्षक अपनी कक्षाएं लेंगे और नए वीडियो भी अपलोड करेंगे। मैं किसी भी कीमत पर छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं होने दूंगा।

यह भी पढ़ें…