कानपुर : आठ साल के बच्चे ने वीआईपी रोड पर दो घंटे तक संभाला यातायात

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। शहर के के वीआईपी रोड पर आज बुधवार को एक अजब नज़ारा देखने को मिला। एक आठ वर्षीय बच्चे को ट्रैफिक कांस्टेबल की ड्यूटी निभाते देखकर लोग हतप्रभ रह गए।

दरअसल हुआ यूं कि कोहना इलाके में रहने वाला आठ बर्षीय उत्सव चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को बड़े गौर से देख रहा था। इसी दौरान एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडे की उस बच्चे पर नजर पड़ी। उन्होंने जब उससे बातचीत शुरू की तो उसने पुलिस में भर्ती होने की इच्छा जाहिर की।

क़ानून के प्रति उसकी सजगता को देखकर एसीपी बहुत प्रभावित हुए। इसके बाद बच्चे ने वीआईपी रोड पर एसीपी कर्नलगंज और पुलिसकर्मियों के साथ दो घंटे तक यातायात व्यवस्था संभालते हुए नियमों को भी समझा। इस दौरान उसने आम लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक भी किया।

एसीपी ने बताया कि बच्चे को कानून के प्रति इतना सजग देखकर यह कराया गया। इससे आम जनता को भी यह संदेश दिया कि यातायात नियमों का पालन करते हुए सहयोग करें ताकि शहर में जाम की स्थिति ना हो सके और सुगम यातायात चल सके।

यह भी पढ़ें…