कानपुर : आज लगेगा रोजगार मेला, 15 कंपनियां 1198 लोगों को देंगी नौकरी

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। बेरोजगारी के इस दौर में युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जीटी रोड स्थित प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय की ओर से रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यहां 15 कंपनियां 1198 विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार लेंगी।

यहां अभ्यर्थियों को न्यूनतम 9,000 रुपये से लेकर अधिकतम 15,000 रुपये तक की नौकरी मिल सकती है। यह जानकारी रोजगार मेला प्रभारी अधिकारी इतिशा जैन ने दी। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में अब तक 800 से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन युवाओं ने किए हैं।

इसके अलावा कार्यालय से यहां पंजीकृत युवाओं को मैसेज किया गया है। वहीं, इच्छुक अभ्यर्थी आज भी अपना बायोडाटा जमा कर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। ये नौकरियां बीटेक, बीसीए, आईटीआई, स्नातक, परास्नातक युवाओं के लिए हैं। नौकरी का कार्य क्षेत्र कानपुर नगर के अलावा अहमदाबाद एवं भुज समेत देश के विभिन्न राज्यों के लिए होगा।

रोजगार मेला प्रभारी ने बताया कि रोजगार मेला में आने वाली कंपनियां इलेक्ट्रीशियन, आईटी एक्जीक्यूटिव, सेल्स एक्जीक्यूटिव, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, हेल्पर, स्टोर, लॉजिस्टिक, अकाउंटेंट, रिसेप्शनिस्ट, सिक्योरिटी गार्ड, वायर मैन, पार्सल डिलीवरी, सेल्स मैनेजर आदि पदों पर नियुक्तियां करेंगी।

यह भी पढ़ें…