कानपुर : प्रबुद्ध मतदाता मंच ने मतदाताओं को किया किया जागरूक

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कानपुर में 20 फरवरी को होना है। इसे लेकर प्रबुद्ध मतदाता मंच के तत्वावधान में हूलागंज स्थित प्रभु पैलेस में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मतदाताओं को जागरूक करते हुए उनसे लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने और अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की गयी।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य वक्ता अवध बिहारी मिश्रा ने मतदान क्यों करें, किस कारण करें, इसके लिये प्रेरित किया। इसी क्रम में मुख्य वक्ता भवानी भीख ने ने राष्ट्रवादी विचारधारा की बुनियाद और चुनौतियों पर मार्गदर्शन दिया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को मतदान दिवस के अवसर पर सभी लोग अपने-अपने बूथों पर वोट करने अवश्य पहुंचे ताकि जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़े। मतदान प्रतिशत बढ़ने से जनपद का नाम बढ़ेगा और एक लोकतंत्र में अपना हिस्सा स्थापित करेगा।

अंत में श्याम बाबू गुप्ता ने मतदान वाले दिन को छुट्टी के रूप में न मनाये जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आप लोग खुद तो वोट डालें ही, साथ ही दूसरों को वोट डालने के लिए जागरूक करें। अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें कि वे मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और जनपद का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम का संचालन जयशंकर बाजपेयी, कार्यक्रम संयोजक तरूण अग्रवाल तथा विभोर द्विवेदी ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से अवध बिहारी, अमरनाथ, प्रबोध मिश्रा पप्पी, अजय अवस्थी, विनोद गुप्ता, संजय अग्निहोत्री, हरिशंकर शर्मा, विनोद बाजपेई, जयशंकर बाजपेयी एवं योगेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…