कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। कानपुर की फजलगंज थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। जहां पुलिस ने दादानगर पुल के नीचे मुखबिर की सूचना पर वाहन चोरी करने वाले गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियां और एक दर्जन से भी अधिक गाड़ियों के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए हैं।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए कानपुर दक्षिण डीसीपी संजीव त्यागी ने बताया कि लगातार लग्जरी कार चोरी और वाहन कटने की सूचना पुलिस को लग रही थी। जिस पर फजलगंज थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना लगी कि कुछ लोग दादानगर पुल के रास्ते हुए स्लाटर हाउस चौराहे की तरफ चोरी का वाहन लेकर जा रहे हैं।
पुलिस ने छापेमारी की और दो लग्जरी कारों को रोक लिया। जिसमें कुल 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया और जब पूछताछ की गई। इस पर चोरी की घटना का खुलासा हो गया।
पकड़े गए शातिर चोर राजू श्रीवास्तव, अमित कश्यप, अभय पाल, विनय अग्निहोत्री, राजीव पांडे उर्फ चिंटू और अंकित चतुर्वेदी के रूप में चोरों की पहचान हुई है। पकड़े गए शातिर चोर लंबे समय से शहर में लग्जरी कार चोरी करके शहर के बाहर अन्य जनपदों में ले जाकर बेचने का काम करते थे।
साथ ही जो गाड़ियां नहीं बिक पाती थी, उन्हें कटवा कर उनके पार्ट्स बाजार में भेज दिए जाते थे। वहीं पकड़े गए 6 शातिर चोरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। वही गैंग का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार का पुरस्कार भी दिया गया है।