कानपुर : पूर्व भाजपा नेता हर्षित श्रीवास्तव को व्हाट्स एप पर मिली धमकी

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला मंत्री को जेल से छूटने के बाद व्हाट्स एप पर पाकिस्तानी नंबर से धमकी मिली है। पुलिस कमिश्नर से पूर्व भाजपा नेता हर्षित श्रीवास्तव ने मामले की शिकायत की है।

बता दें कि कानपुर में हुई हिंसा के बाद भाजपा के पूर्व नेता ने सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पूरा मामला कर्नलगंज थानाक्षेत्र का है, जहां भापजा के पूर्व नेता हर्षित श्रीवास्तव को पाकिस्तान से व्हाट्स ऐप पर धमकी दी गई है। हर्षित के मुताबिक बीते दो दिनों से उसके वहाट्स ऐप पर कॉल और मैजेस के जरिए धमकी दी जा रही है।

उसने बताया कि उसकी और उसके परिवार की जान को खतरा है। धमकी देने वाले ने कहा है कि हमारी नजर तुम पर हर वक्त है। मैं तुम्हें मार डालूंगा, साथ ही परिवार को भी मारने की धमकी दी गई है। उसने पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा से मुलाकात कर मामले की शिकायत की है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें…