कानपुर : पूर्व विधायक अजय कपूर के भाई विजय कपूर ने व्यवसायी को पीटा, प्राथमिकी दर्ज

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। पूर्व विधायक अजय कपूर के भाई साइकिल एसोसिएशन के संरक्षक विजय कपूर और उनके सुरक्षाकर्मियों द्वारा एक व्यवसायी को पीते जाने का मामला प्रकाश में आया है। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर फजलगंज थाने में विजय कपूर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

वहीं विजय कपूर ने मारपीट की घटना से इनकार करते हुए कहा है कि यह पूरा घटनाक्रम साजिश के तहत किया गया है। जानकारीके मुताबिक साइकिल एसोसिएशन के तत्वाधान में गत रविवार को विजय नगर स्थित रघुशीला गेस्ट हाउस में होली मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा था। इस बीच जब चुनाव संबंधी चर्चा होने लगी तो व्यापारी भरत रस्तोगी ने चुनाव लड़ने की मंशा जताई।

भरत ने आरोप लगाया कि विजय कपूर जिसे चाहते हैं, वही चुनाव लड़ेगा। इसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। इसके बाद जब भरत मंच पर पहुंचे तो विजय कपूर ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिए। यह देखकर उनके सुरक्षाकर्मियों ने भी भरत को पीट दिया। फजलगंज इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे ने बताया कि भरत की तहरीर पर विजय कपूर के साथ उनके सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट, धमकी और गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

वहीं विजय कपूर कहा कि मैं न तो भरत रस्तोगी को जानता हूं और न ही इस नाम का कोई शख्स हमारे एसोसिएशन का सदस्य है। इसके बावजूद वह मंच पर आकर मेरे साथ बदतमीजी करते हुए गाली-गलौज करने लगा। इस पर मेरे सुरक्षाकर्मियों ने उसे नीचे उतार दिया। उसके सभी आरोप झूठे हैं।

यह पूरा घटनाक्रम साजिश के तहत किया गया है। जैसे ही उस आदमी को वहां से हटाया गया, उसी दौरान फजलगंज थाने में क्षेत्र के विधायक मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंच गए। इससे साफ है कि सब कुछ पूरी योजना के साथ किया गया।

यह भी पढ़ें…