कानपुर : महिला डांसर से सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने डीसीपी से लगाई न्याय की गुहार

उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर में एक महिला डांसर से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली में रहने वाली युवती पति से अलग अपने ढाई साल के बेटे के साथ रहती है। वह पेशे से डांसर है।

तात्याटोपे नगर निवासी देवा सरदार उसे स्टेज शो दिलाता था। पीड़िता का आरोप है कि छह फरवरी को देवा उसे स्टेज शो के बहाने बिठूर स्थित एक फार्म हाउस ले गया था। वहां एक युवती समेत आठ-नौ लोग पहले से मौजूद थे। एक कमरे में उससे डांस कराया गया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। कुछ देर में वह अचेत हो गई। आरोप है कि इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

वहीं देवा सरदार और उसके ड्राइवर मेहित व शोभित ने उसका वीडियो भी बना लिया। आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर देवा सरदार उसे ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता ने बर्रा थाने में तीन नामजद समेत 11 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, आईटी एक्ट धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अधिकारी मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

https://beforeprint.in/news/local-news/gaya-international-idol-smuggling-gang-exposed-five-arrested/