कानपुर : गंगा टास्क फोर्स ने एनसीसी कैडेट्स को कराया योगाभ्यास

Health उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनधि। गंगा टास्क फोर्स की ओर से आज सोमवार को 59 एनसीसी बटालियन के पांच सौ कैडेट्स को कानपुर कैंट में योग का अभ्यास कराया गया। गंगा टास्क फोर्स ने गंगा को साफ रखने के साथ-साथ बच्चों में मानसिक तनाव को योग द्वारा दूर करने के विभिन्न योग का अभ्यास कराया।

इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स के लेफ्टिनेंट महेंद्र यादव ने बताया कि हम योग द्वारा हमारे शरीर में होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर रख सकते हैं और हमारे शरीर को स्वस्थ एवं निरोगी रख सकते हैं।

योगाभ्यास के दौरान एनसीसी के कैडेट्स ने अलग-अलग प्रकार की योग प्रैक्टिस की और आखिर में भारत माता की जय और जय हिंद के जयघोष के साथ योगाभ्यास का समापन किया गया। योगाभ्यास में एनसीसी के कमांडेंट कर्नल पी. भूमिक, सूबेदार मेजर सत्येंद्र सिंह और सेना के कनिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें…