कानपुर : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होला महल्ला संगत जोड़ मेला

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। होली के पावन पर्व पर किदवई नगर स्थित गुरद्वारा बाबा नामदेवजी में भक्ति व पंजाबी सभ्यता से ओतप्रोत होला महल्ला संगत जोड़ मेला मनाया गया। शाम को गुरुद्वारा दीवान हॉल में लखनऊ से आए गगनदीप सिंह ने गुरुबानी शबद कीर्तन कर होली के त्योहार से संबंधित गुरबानी का कीर्तन किया। आयी हुई संगतों ने होली महल्ला के पावन पर्व पर एक-दूसरे को बधाई दी।

गुरुद्वारे के बाहर सांस्कृतिक सभ्यता से ओतप्रोत कवि मनजीत सिंह ने लोगों को हास्य रस से गुदगुदाते हुए वीर रस से भरी हुई कविताओं से मंत्रमुग्ध करते हुए समां बांध दिया। दिल्ली से आये वैशाली ग्रुप ने भांगड़ा गिद्दा कर बैठे हुए दर्शको को नाचने पर मजबूर कर दिया। दशमेष शस्त्रदल द्वारा मार्शल आर्ट गतका कर्तब कर बोले सो निहाल के जयकारों का उद्घोष होने लगा।

इस अवसर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 1984 की विधवाओं को चेक वितरित किये गए। साथ ही कानपुर से अमृतसर दरबार साहिब जाने वाले जत्थों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक राहुल बच्चा सोनकर, अनुभव चक, सरदार नीतू सिंह, परमजीत सिंह चंडोक, सुरजीत सिंह एवं कुलवंत सिंह आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…