कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कहते हैं कि दुर्घटना से देर भली, लेकिन इस सूक्ति का पालन न करना कितना महंगा पड़ सकता है, इसका ज्वलंत उदाहरण शनिवार की सुबह कानपुर शहर की दादा नगर रेलवे क्रासिंग पर देखने को मिला।
यहां हुए हृदयविदारक हादसे को देखकर लोगों का दिल दहल उठा। हुआ यह कि रेल फाटक के नीचे से बाइक निकालने के दौरान एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक का शव भी क्षत-विक्षत हो गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने मृतक की जेब से मिले दस्तावेज और मोबाइल से शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी।
घटनाक्रम के मुताबिक़ कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू आजाद नगर निवासी रामभरोसे का बेटा अखिलेश अवस्थी (42) शनिवार को ऑफिस जाने के लिए घर से निकला था। जब वह दादा नगर रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा तो उस समय क्रॉसिंग बंद थी। जल्दबाजी में अखिलेश फाटक के नीचे से बाइक निकालने लगा। इतने में ही वह रेलवे लाइन से निकल रही सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आ गया। बाइक के परखचे उड़ गए और करीब सौ मीटर दूर जाकर गिरी।
वहीं अखिलेश की भी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और मृतक की जेब में मिले मोबाइल व दस्तावेज से उसकी शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी। पिता रामभरोसे ने मौके पर आकर शव की शिनाख्त की। परिजनों ने बताया कि सुबह घर से ऑफिस के लिए निकलने में देरी हो गई थी।
क्रॉसिंग पर पांच मिनट ट्रेन निकलने का इंतजार करने के बजाय फाटक के नीचे से बाइक निकालना भारी पड़ गया। जीआरपी थाना प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि शव की शिनाख्त के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें…