कानपुर : लॉकर से चोरी मामले में पीड़ित ग्राहकों ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनधि। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लॉकरों से हुई चोरी मामले में पुलिस ने खुलासा तो कर दिया है लेकिन पुलिसिया कार्यवाही से ग्राहक सन्तुष्ट नहीं हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा से मिलकर जल्द से जल्द चोरी गए जेवरात बरामद कर करने की गुहार लगाई।

पुलिस कमिश्नर से जल्द बरामदगी का आश्वासन मिलने के बाद पीड़ित ग्राहक वापस लौट गये। विदित हो कि पिछले दिनी सेंट्रल बैंक के लॉकर से करोड़ो की ज्वेलरी चोरी हो गयी थी। इस घटना से ग्राहकों और जिला प्रशासन के साथ-साथ बैंक अधिकारियों के होश उड़ गये थे। इस मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर और लॉकर इंचार्ज समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

आज पीड़ित ग्राहक पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा से मिले और जल्द से जल्द ज्वेलरी बरामद कराने की गुजारिश की, ताकि लॉकर से लूटा गया उनका माल मिल सके। पुलिस ने जो खुलासा किया है उससे ग्राहक संतुष्ट नहीं हैं।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके बाद रिमांड में लेकर पूछताछ कर जल्द से जल्द चोरी किए गए जेवरातों को बरामद कर लिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने यह भी कहा कि सभी आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें…