Kanpur : भारत पहले और दक्षिण अफ्रीका टीम दूसरे पहर में अभ्यास करेगी

उत्तर प्रदेश कानपुर

Kanpur, Bhupendra Singh : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीमों का मैदान पर पहुंचना भी शुरू हो गया है। गुरुवार को मेजबान भारत और दक्षिण अफ्रीका के लीजेंड खिलाड़ी ग्रीन पार्क में अभ्यास सत्र के दौरान इकटठा होंगे। आयोजकों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत के लीजेंड खिलाड़ी दोपहर 2:00 से 5:00 तक और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी 5:00 से 7:00 बजे तक अभ्यास करेंगे। दक्षिण अफ्रीका की टीम आज ही विशेष विमान से चकेरी एयरपोर्ट पहुंची है जबकि भारतीय टीम के शेष बचे खिलाड़ी भी आज शहर आए हैं।

10 सितंबर से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए तैयारियों का अंतिम दौर भी चल रहा है। पुलिस के कड़े सुरक्षा घेरे में एयरपोर्ट से होटल और होटल से ग्रीन पार्क आएंगी। जहां भारत की ओर से लीजेंड खिलाड़ियों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टीम की कमान संभाले हैं तो उनके सहयोगियों में युवराज और हरभजन के अलावा आर विनय कुमार, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी, मुनाफ पटेल जैसे खिलाड़ियों की फौज है।

जबकि दक्षिण अफ्रीका की लीजेंड टीम में कप्तान जोंटी रोड्स, लांस क्लूजनर, हर्षल गिब्स,, वंडर वान जैसे खिलाड़ी चुनौती देने को तैयार है। दोनों टीमों के अभ्यास के लिए ग्रीन पार्क मैदान के दोनों और अभ्यास विकेट को सही तरीके से तैयार करवाने के लिए ग्राउंड स्टाफ सुबह से ही प्रयास कर रहा है।