कानपुर : कलयुगी पुत्र ने पिता की संपत्ति पर जबरन किया कब्जा, विरोध में भूख हड़ताल पर बैठा वृद्ध दिव्यांग पिता

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। दबंग लोगों द्वारा लोगों के जमीन, मकान एवं दुकान आदि संपत्ति पर जबरन कब्जा किये जाने की खबरें आयेदिन प्रकाश में आती रहती हैं। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कलयुगी पुत्र ने ही अपने वृद्ध दिव्यांग पिता की संपत्ति पर जबरन कब्जा कर लिया। पुलिस प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित वृद्ध भूख हड़ताल पर बैठ गया है।

चकेरी थानांतर्गत परदेवनपुर, लालबंगला निवासी रामबाबू गुप्ता ने बताया कि वे एक हाथ से दिव्यांग हैं। उनके पुत्र राजेंद्र नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने अपने संगठन के पदाधिकारियों की मदद से अपने छोटे भाई अजय गुप्ता व ससुराल वालों से मिलीभगत कर उनके मकान नंबर 16 एवं 16 ए सफीपुर द्वितीय हरजिंदरनगर, कानपुर नगर की बिल्डिंग एवं दुकानों का ताला तोड़कर जबरन कब्जा कर लिया।

साथ ही उनकी फोटो लगाकर और फर्जी हस्ताक्षर कर झूठा समझौतानामा तैयार कर प्रार्थी को झूठा साबित किया जा रहा है। रामबाबू गुप्ता ने बताया कि इसके खिलाफ उन्होंने चकेरी थाना में मुकदमा दर्ज कराया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अतः मजबूर होकर वे भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।

यह भी पढ़ें…