Kanpur : कानपुर मेट्रो समय-समय पर विभिन्नय प्रकार के आयोजन करता आ रहा है। अभी हाल ही में शहरवासियों को अपना और अपने चाहने वालों का बर्थडे मेट्रो ट्रेन में मनाने की योजना की शुरुआत की थी तो अब दीपावली के अवसर पर छोटे और बड़े व्यापारियों को अपने यहां स्टाल लगाकर उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री बढ़ाने का मौका दे रहा है।ये जानकारी कानपुर मेट्रो के जनसम्पर्क अधिकारी देवांश अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि शहर में संचालित लगभग 9 मेट्रो स्टेशनों पर 18 से 24 अक्टूबर तक विक्रेताओं को अस्थाई स्टॉल लगाने और अपना उत्पाद बेचने का अवसर प्रदान कर रहा है। इनमें दीये, मोमबत्ती से लेकर बिजली की झालर के साथ हैंडीक्राफ्ट, सजावटी सामान या अन्य उत्पादों के स्टाल लगाए जा सकते हैं। यह स्टाल 1000 रुपये प्रतिदिन की दर पर उपलब्ध होंगे।
उससे पहले आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कई तरह के आयोजन कर मेट्रो स्टेशनों पर प्रदर्शनी और स्टॉल लगाकर उत्पाद बेचने की सुविधा दी गई थी। इसी कड़ी में अब दिवाली के मौके पर कानपुर मेट्रो ये स्कीम लेकर आया है।इसे दीपावली मेगा शॉपिंग कॉर्निवाल नाम दिया गया है।
मेट्रो स्टेशनों पर अपने स्टॉल लगाने के लिए कारोबारियों को विशेष टेलीफोन नंबर 9696105602 और 7705004559 और यूपी मेट्रो की ईमेल के जरिए बुकिंग करानी होगी। इसका भुगतान ऑनलाइन होगा। लघु या छोटे व्यापारियों को इन स्टाल के जरिए मेट्रो स्टेशनों पर अच्छी ग्राहक संख्या मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है।