कानपुर/ बीपी टीम : सरकार बनते ही भूमाफियाओ पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। केडीए ने दहेली सुजानपुर में एक साथ चार बुलडोजर चलाकर भूमाफिया से 41 बीघा जमीन खाली कराई। केडीए की जमीन पर भूमाफिया का कब्जा हो गया था, जिसे केडीए की टीम पहुंचकर खली कराया।
केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने दहेली सुजानपुर व अन्य क्षेत्रों में निरीक्षण किया था। कोयला नगर-स्वर्ण जयंती मार्ग एवं गणेशपुर मार्ग पर भूमाफिया ने 35 बीघा जमीन पर काफी समय से कब्जा कर रखा था, जिसे खाली कराया गया। इस जमीन की मूल्य लगभग 103 करोड़ रुपये बताई गई है। दहेली सुजानपुर की आराजी संख्या 1869, 1871 एवं 2112 पर निर्माण ध्वस्त करके प्राधिकरण के स्वामित्व की छह बीघा जमीन खाली कराई गई, इस जमीन का लगभग मूल्य 19 करोड़ रुपये है।
इस दौरान विशेष कार्याधिकारी अविनाश सिंह, सहायक अभियंता आरके पांडेय, तहसीलदार अजीत सिंह व अरसला नाज मौजूद रहीं। बता दे उपाध्यक्ष ने अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि निस्तारण के संबंध में कार्य योजना तैयार कर दो हफ्ते के अंदर प्रस्तुत किए जाने के आदेश दिए गये, जिससे इस जमीन का प्रयोग किया जा सके।