कानपुर : क्लस्टरवार सत्र लगाकर किया जायेगा कोविड टीकाकरण

Health उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि जनपद के जिला चिकित्सालय एएचएमनि मेडिकल कालेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मैकराबर्टगंज हॉस्पिटल, विद्यालयों आदि एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कल सोमवार को क्लस्टरवार सत्र लगाकर कोविड टीकाकरण किया जायेगा।

इस दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग हेतु कोवि एवं कोवैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय खुराक हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों हेतु प्रिकाशन डोज और 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों को कोवैक्सीन की प्रथम डोज लगायी जायगी तथा 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को प्रथम एवं द्वितीय डोज लगायी जायेगी।

टीकाकरण हेतु कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण एवं सत्र स्थल पर पंजीकरण कराकर टीकाकरण कराया जा सकता है। सभी लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि टीका लगवाने के उपरान्त अपने मोबाइल पर टीकाकरण लगने का मैसेज अवश्य देख लें। मैसेज न आने पर तुरन्त टीकाकरण केन्द्र को सूचित करें। सत्रों की विस्तृत जानकारी कोविन वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें…

https://beforeprint.in/news/news/there-is-no-shortcut-to-success-keep-working-hard-nand-gopal-gupta/