कानपुर : सपा विधायकों ने कमिश्नर से की मुलाकात, नई सड़क पर हुई हिंसा को लेकर सौंपा ज्ञापन

Local news Politics उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर में हुई हिंसा को लेकर पांच दिन बाद सपा के तीनों विधायकों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। एकतरफा कार्रवाई से नाराजगी जताते हुए उन्होंने दोनों पक्षों पर कार्रवाई किये जाने की बात कही। साथ ही आधा दर्जन से अधिक ऐसे लोगों के एविडेंस दिए जो घटना में शामिल नहीं थे लेकिन पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।

विदित हो कि बीती तीन जून को परेड, नई सड़क, यतीमखाना और बेकनगंज में बाजार बंदी को लेकर हिंसा भड़क उठी थी, जिसके बाद कई घंटों तक जमकर पथराव, फायरिंग और बमबाजी हुई। वहीं घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू की, पोस्टर जारी किए। लेकिन, विपक्ष पूरे मामले पर चुप्पी साधे रहा।

जब लोगों ने इसका विरोध किया तो बुधवार को सपा के तीनों विधायक इरफान सोलंकी, अमिताभ बाजपेई और हसन रूमी ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और दोनों पक्षों पर कार्रवाई करने की मांग की। विधायकों का कहना है कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। जो दोषी नहीं हैं उनको भी फंसाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने आधा दर्जन से अधिक ऐसे लोगों के एविडेन्स दिए जो हिंसा में शामिल नहीं थे लेकिन पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

इस पर पुलिस कमिश्नर ने विधायकों को आश्वासन देते हुए ज्वाइंट कमिश्नर को आनंद प्रकाश तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी। उनका कहना है कि जो भी एविडेन्स लोगों के पास हैं वे ज्वाइंट कमिश्नर से मिलकर एविडेन्स दे सकते हैं। किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें…