कानपुर : वैरागी बन गए शरीर पर दो किलो सोना धारण करने वाले मनोज सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। गोल्डन बाबा के नाम से विख्यात कानपुर शहर के काकादेव निवासी मनोज सेंगर गत मंगलवार को लापता हो गए थे। शरीर पर दो किलो सोना धारण करने वाले गोल्डन बाबा के बारे में अब पता चला है कि वे मोह-माया को छोड़कर वैरागी बन गए हैं।

उन्हें बुधवार को चित्रकूट स्थित भगवान कामतानाथ मंदिर में कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा लगाते हुए देखे गए। गोल्डन बाबा शाम सात बजे चित्रकूट के राम घाट स्थित मणिलाज पहुंचे। वहां उन्होंने रातभर विश्राम किया और दूसरे दिन दोपहर 12 बजे लॉज से कमरा चेक आउट कर वे भगवान कामतानाथ मंदिर पहुंचे। यहां दर्शन करने के बाद उन्होंने कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा लगाई। गोल्डन बाबा ने कामदगिरि मंदिर के महंत मदन गोपाल दास से उनके आश्रम में मिले और भोजन भी ग्रहण किया। दोपहर तीन बजे वे मैहर जाने की बात कहकर वहां से निकल गए। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं है।

वहीं महंत मदन गोपाल दास महाराज का कहना है कि वे उन्हें पहचानते नहीं थे, लेकिन उन्होंने खुद बताया कि मैं कानपुर के गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर हूं और कामतानाथ मंदिर के बड़े महंत रामस्वरूप आचार्य महाराज जी का भक्त हूं। उन्हीं के दर्शन के लिए वे चित्रकूट आए थे। इस समय उनका मन विचलित है और वे घरेलू क्लेश के चलते परेशान हैं। उन्होंने जितनी शोहरत धन दौलत कमाई है वह सब बेकार है, इसलिए वह एकाग्र होने के लिए सब कुछ छोड़कर निकल आए हैं। गौरतलब है कि कॉरोनकाल में सोने का मास्क बनवाकर गोल्डन बाबा चर्चा में आए थे। इससे पहले वे चांदी के जूते पहनकर भी खूब चर्चा में रहे थे। वे अपने पास एक रिवॉल्वर भी रखते हैं, जिसकी बट भी सोने की है।

यह भी पढ़ें…