कानपुर व्यापारी एसोसिएशन परिवार सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलता है : मुरारी लाल अग्रवाल

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को लाजपत भवन, मोतीझील लान में भव्य होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में पूर्व की भांति कानपुर महानगर के समस्त व्यापार मंडलों के पदाधिकरियों, समर्थकों एवं शहर के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं उद्योगपतियों ने शिरकत की।

इस अवसर पर कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के चेयरमैन समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने आगंतुकों को संबोधित करते हुए कहा कि कानपुर व्यापारी एसोसिएशन परिवार सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलता है। सभी कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता देता है और जिला प्रशासन के साथ हर समय कंधे से कंधा मिलाकर चलता है।

संस्था के अध्यक्ष संजय टंडन, महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल व वरिष्ठ व्यापारी सेवक एवं सलाहकार कपिल सब्बरवाल ने बताया कि जिस तरह कानपुर में ऐतिहासिक गंगा मेला मनाया जाता है, उसी तरह कानपुर व्यापारी एसोसिएशन परिवार एक नए जोश एवं उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को बड़े व्यवस्थित ढंग से मनाता है। सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने का संदेश देता है।

साथ ही पुलिस कमिश्नरेट के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रशासन द्वारा किए गए कार्यक्रमों के क्रम में प्रशासन को धन्यवाद देने के लिए प्रशासन के लोगों को भी आमंत्रित किया था। उस दौरान एडीसीपी राहुल मिठास, सहायक पुलिस आयुक्त निशांक शर्मा एवं दिनेश कुमार शुक्ला आदि का सम्मान किया गया।

होली मिलन समारोह में प्रमुख रूप से मुरारी लाल अग्रवाल, विजय कपूर, गुलशन गांधी, सतीश निगम, मणिकांत जैन, संजीव दीक्षित, मुकुंद मिश्रा, संयोजक सरदार सरबजीत सिंह, कोषाध्यक्ष हरजीत सिंह रोमी, संरक्षक गौरव बजाज, वरिष्ठ उपाध्याय सरदार इंदरपाल सिंह, महेश केसवानी, रंजीत सिंह उपस्थित थे।

इसके अलावा बब्बू, रविंद्र सिंह, एडवोकेट गुरचरण सिंह कालरा, महेंद्र सिंह खनूजा, अमित भाई, भारत ग्रोवर, अमित अरोड़ा, हरजीत सिंह लाखा, अनुराग देवल, शिवम मल्होत्रा, अवधेश प्रताप सिंह, गुरमीत सिंह भाटिया, प्रेम गुप्ता, रमन नरूला, राजीव अहूजा, मुकुल वर्मा, पंकज अरोड़ा एवं आलोक कौशिक सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों, उद्योगपतियों एवं समाजसेवियों ने समारोह में शिरकत की।

यह भी पढ़ें…