कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज शुक्रवार को आयोजित हुई। सांसद अशोक कुमार रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने जनहित में विभिन्न मुद्दे उठाये और उन मुद्दों को पूरा कराने की मांग भी की।
विधायक ने कानपुर गौशाला सोसाइटी की जमीनों में भूमि सीमांकन व अनाधिकृत हो रहे कब्जे हटवाने एवं गौवंश के चारा संकट से निजात दिलाने के सम्बन्ध में मांग करते हुए कानपुर गौशाला सोसाइटी की जमीनों की पैमाइस कराकर एवं चारे के संकट से निवारण हेतु, वैकल्पिक व्यवस्था कराने का अनुरोध किया।
विधायक ने कहा कि कानपुर नगर में संचालित हो रहे प्राईवेट विद्यालय, सरकार और कानून व्यवस्था को ताक पर रखते हुये सरकारी नियमों/योजनाओं का उललंघन कर रहे हैं और अभिभावकों से मनमाना शुल्क अलग-अलग प्रकार का नियम बनाते हुये लाखों रूपये वसूल रहे हैं। इस कारण विद्यार्थी एवं उनके परिवारजन मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताणित हो रहे है।
आरटीई योजना अन्तर्गत यदि किसी बच्चे का नाम उसके चुने हुये विद्यालय में आता है तो अभिभावक के विद्यालय जाने पर इस योजना से वंचित करते हुये उन्हे फटकार लगाकर/बेज्जती कर वापस कर दिया जा रहा है। विद्यार्थियों के शिक्षा के अधिकार को उनसे छीना जा रहा है। यदि कोई विद्यालय एडमीशन लेने को तैयार भी होता है। तो उसकी खुद की शर्तें होती हैं। जैसे कि, उनके ख्ुाद के विद्यालय से ही ड्रेस, कॉपी/किताब, टर्म चार्ज आदि बाते बोलकर हजारों का शुल्क लेने के बाद विद्यालय में दाखिला की बात करते हैं।
यदि आभिभाव उनको शुल्क देने के लिये इनकार करते हैं तो उनके बच्चों की शिक्षा हेतु, उक्त विद्यालय के द्वार बन्द हो जाते हैं। शिक्षा के मन्दिर कहे जाने विद्यालयों को इन्होने वसूली का अड्डा बना रखा है। यहाँ तक कुछ विद्याल, विद्यालय के नाम से सरकारी जमीन/पार्काें पर कब्जा करके बैठे हैं। विधायक ने मा. अध्यक्ष जी से उपरोक्त विषयक की जाँच कराकर, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के हित में न्याय दिलाने की मांग की।
विधायक ने कहा कि पनकी क्षेत्र में पनकी पावर प्रोजेक्ट द्वारा दो पुलों के निर्माण के कारण से कुछ बड़े एवं भारी व्यवसायिक वाहन, पनकी के पूरे घने रिहायासी क्षेत्र के बीच से होकर गुजर रहे हैं। इससे रिहायशी क्षेत्रों के अन्दर, अभी हाल फिलहाल में भी बनवाई हुयी सड़कें भारी मात्रा में छतिग्रस्त हो चुकी हैं और भारी मात्रा में छतिग्रस्त होने की ओर अग्रसर हैं तथा सड़कें बड़े-बड़े गढ्ढों के रूप में तब्दील हो गयी हैं। इन सड़कों की मरम्मत कराई जाए।
विधायक ने गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य केन्द्र बनवाये जाने की मांग की। उन्होंने गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित मामा तालाब का सम्पूर्ण सुन्दरीकरण कराये जाने, वार्ड- 8 मसवानपुर स्थित सदियों पुराने ’’ नकटी तालाब ’’ पर, भू-माफियों के अवैध कब्जों को हटवाये जाने, वार्ड- 53 सरांयमीता इण्डस्ट्रीज एरिया के अन्तर्गत आने वाले तालाबों की सफाई कराये जाने एवं गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत, निम्नलिखित स्थानों पर शौचालय का निर्माण कराये जाने की मांग की।
साथ ही उन्होंने गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत निम्नलिखित स्थानों पर लीकेज वाटर लाइन का जनहित में सुधारीकरण कराये जाने, गोविन्दनगर विधानसभा के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण जनहति में कराये जाने की मांग की।
उन्होंने गोविन्दनगर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल के भीषण संकट को दूर करने के लिये 100 इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प जनहित के आधार पर उपलब्ध कराये जाने एवं गोविन्द नगर विधानसभा स्थित ‘‘ शास्त्री नगर बड़ा सेण्टर पार्क ’’ का सम्पूर्ण सुन्दरीकरण कराये जाने, गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर ग्रीन बेल्ट (स्मार्ट चौराहा) बनवाये जाने, दादा नगर इण्ड्रस्ट्रियल स्टेट में 33/11 के.वी.ए. सब स्टेशन स्थापित करवाने, गोविन्द नगर विधानसभा अन्तर्गत, जनहित में अतिआवश्यक रतनलाल नगर को दबौली वेस्ट से जोड़ने हेतु, ऊपरगामी रेलवे सेतु, का निर्माण एवं गोविन्द नगर स्थित अर्मापुर से दादा नगर इण्डस्ट्रियल एरिया को जोड़ने वाले अति व्यस्त तथा वर्षाें पुराने मार्ग पर एक उपरगामी सेतु के निर्माण हेतु मांग की।
यह भी पढ़ें…
इसके अतिरिक्त विधायक ने गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ‘‘ पाल ढाबा नौरैय्याखेड़ा से लेकर रविदासपुरम छठ पूजा घाट’’ तक तथा नहर नया पुल से इण्ड्रस्ट्रियल स्टेट रोड तक का मार्ग को पक्का कराये जाने, गोविन्द नगर विधानसभा अन्तर्गत लखनऊ झांसी मार्ग से शक्ति नगर, नौरय्याखेड़ा होते हुए सीटीआई चौराहे तक पक्का मार्ग एवं छठ घाट का सुन्दरीकरण कराने, गोविन्द नगर स्थित अर्मापुर से दादा नगर इण्डस्ट्रियल एरिया को जोड़ने वाले अति व्यस्त तथा वर्षाें पुराने मार्ग पर एक उपरगामी सेतु के निर्माण कराने, गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न बस्तियों में सीवर की गम्भीर समस्या के निस्तारण हेतु नई सीवर लाइन बिछवाये जाने, गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न बस्तियों में पेयजल की गम्भीर समस्या का निस्तारण हेतु नई वाटर लाईन बिछवाये जाने एवं गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विशालकाय खुले रफाका नामक नाला को ढके जाने की मांग की।