Kanpur MMS Case : नहीं दर्ज हो सके छात्राओं के बयान, डीवीआर फोरेंसिक लैब भेजा गया

उत्तर प्रदेश कानपुर

Adarsh : कानपुर में साईं निवास गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाने का मामला सामने आने के बाद सभी 70 छात्राओं ने हॉस्टल खाली कर दिया है। इस वजह से किसी के बयान नहीं हो पाए। रजिस्टर भी पुलिस अभी नहीं बरामद कर सकी है।

वहीं पुलिस ने डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर को कब्जे में लिया है। इसमें सीसीटीवी कैमरों के फुटेज हैं। रावतपुर थाना क्षेत्र में स्थित हॉस्टल में गुरुवार को छात्राओं ने वहां के कर्मचारी ऋषि पर आरोप लगाया था कि वह एक छात्रा का नहाते हुए वीडियो बना रहा था।

यह भी दावा किया था कि उसके मोबाइल में कई छात्राओं के अश्लील वीडियो हैं। भारी हंगामे के बाद पुलिस ने ऋषि के साथ ही वहां की वार्डेन सीमा व केयर टेकर मनोज पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था। ऋषि जेल भेजा गया था, जबकि दोनों आरोपियों को जमानत मिल गई है।

एडीसीपी एंटी वूमेन क्राइम के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर इंदु यादव विवेचना कर रहीं हैं। कब्जे में लिया गया डीवीआर फोरेंसिक लैब भेजा गया है। हालांकि जानकारी मिली है कि हॉस्टल में लगे कैमरे खराब थे। फुटेज से कुछ खास मिलने की उम्मीद नहीं है।

पुलिस पहले हॉस्टल में रहने वाली सभी छात्राओं से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज करेगी। इसलिए वह हॉस्टल का रजिस्टर तलाश रही है। अब तक एक भी छात्रा का बयान नहीं हो सका है। केस दर्ज कराने वाली छात्रा भी घर चली गई है। जांच टीम का कहना है कि ये छात्राएं फोन पर भी बयान दर्ज करवा सकती हैं। बयान के बाद ही पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ सकेगी।

पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि टीम गठित कर जांच कराई जा रही है। विवेचना कम से कम समय में पूरी कर चार्जशीट दाखिल की जाएगी। केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले, इसकी प्रक्रिया भी जल्द की जाएगी। प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द सुनवाई पूरी हो और आरोपियों को सख्त सजा मिले।