Kanpur, BeforePrint : अस्पतालों में अब डायरिया का असर दिखाई देने लगा है। पिछले 24 घंटे की आई रिपोर्ट में 250 से ज्यादा मरीज सिर्फ डायरिया के पाए गए। कहीं पर इन्हें भर्ती किया गया तो कहीं पर सिर्फ दवाएं देकर घर भेज दिया गया। कांशीराम अस्पताल में तो मरीजों की लाइन सुबह 7 बजे से ही लगनी शुरू हो गई थी। इसकी मुख्य वजह शिवकटरा इलाके में फैला डायरिया बताया जा रहा है।
बता दें कि शहर के गुजैनी और रावतपुर इलाके के बाद डायरिया और संक्रमण जैसी बीमारी ने अहिराना, शिवकटरा, सनिगवां, और जाजमऊ जैसे इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है। इन इलाकों में जलभराव और गंदगी के कारण यह बीमारी अपने पैर पसार रही है। इन इलाकों में ज्यादा गंदगी होने के चलते आए दिन लोग अस्पतालों में भर्ती किए जा रहे है। पिछले 24 घंटे में सिर्फ अहिराना इलाके से ही पेट में दर्द, उल्टी और बुखार के 46 मरीज रिपोर्ट हुए है। इन इलाकों में नगर निगम द्वारा दवा का भी छिड़काव कराया जा रहा है।
सीएमओ ने दिए निर्देश
लगातार बढ़ रहे डायरिया और बुखार के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी कर ली है। सीएमओ डॉ आलोक रंजन ने नगर निगम को आदेश जारी करते हुए खुली नालियां और जलभराव वाले इलाकों में दवा का छिड़काव करने के लिए कहा है। इसके अलावा इन इलाकों में फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए विभाग ने 32 टीमें लगाई है। आने वाले सोमवार से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इन इलाकों में अलग-अलग टीमें मेडिकल कैंप के द्वारा जांच पड़ताल करके स्थिति को सामान्य करने कोशिश करेगी।