कानपुर नगर निगम 18 करोड़ रुपए से बदलेगा शहर के पार्कों की सूरत, कई विकास कार्यों को मंजूरी

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। मानसून से पहले कानपुर नगर निगम शहर में खस्ताहाल सड़कों को फिर से बनाने जा रहा है। इसके लिए टेंडर मांगे गए हैं। पार्क, सड़क, फुटपाथ, नाली निर्माण समेत अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। नगर निगम निधि से सभी विकास कार्य कराए जाएंगे। सड़कों समेत कुल 287 विकास कार्य 17.63 करोड़ रुपए से कराए जाने हैं। महीने के अंत में 30 मई को टेंडर खुलेंगे।

नगर निगम चीफ इंजीनियर एसके सिंह ने बताया कि शास्त्री नगर, परशुराम वाटिका, कृष्णा नगर में कई पार्क, जोन-दो, चार और छह के विभिन्न पार्कों में भी सबमर्सिबल पंप लगाए जाएंगे। वहीं, स्वर्ण जयंती विहार स्थित तिकोना पार्क, केडीए कॉलोनी स्थित पार्क, आरके नगर स्थित विवेकानंद पार्क, स्वामी अछूतानंद पार्क समेत अन्य पार्कों का सुंदरीकरण कराया जाएगा।

अन्य विभागों द्वारा नगर निगम की सड़क आदि की खुदाई पर जमा होने पर रोड कटिंग चार्ज से भी सड़कों को बनाया जाएगा। इस बार नगर निगम तीन सड़कों को रोड कटिंग से जमा होने वाले पैसे से बनाएगा। इसके लिए टेंडर भी मांगे गये हैं।

रोड कटिंग के पैसे से जो काम होने हैं, उनमें एच ब्लॉक से रामगोपाल चौराहा तक रोड निर्माण- 39.45 लाख रुपये में, किदवई नगर में इंटरलॉकिंग और फुटपाथ निर्माण- 9.96 लाख रुपये में और वार्ड-59 में फुटपाथ व सीसी रोड का कार्य- 9.62 लाख रुपये में होना प्रमुख रूप से शामिल है।