BeforePrint : कानपुर में अब सब्जी और फलों की बिक्री को ठेलों पर पूरी तरह बंद किया जाएगा। इन लोगों मॉर्डन कार्ट नगर निगम उपलब्ध कराएगा और इसमें ही स्ट्रीट वेंडर्स फल और सब्जियों की बिक्री कर सकेंगे। शहर में मौजूद करीब 82 सब्जी और फल मंडियों को नगर निगम व्यवस्थित करने जा रहा है। इसी क्रम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अमित सिंह गौर ने बताया कि नगर निगम स्ट्रीट वेंडर्स को स्मार्ट कार्ट उपलब्ध कराएगा। ये चारों तरफ से बंद होने के साथ ही पूरी तरह आधुनिक होंगे। ये एक दुकान की तरह होंगी। फर्स्ट फेज में फूलबाग फल मंडी, विजय नगर सब्जी, फल मंडी और बंबा रोड सब्जी मंडी को लिया गया है। संस्था को चुना गया है उनसे कार्ट के मॉडल मांगे गए हैं।
ठेले पर बिक्री से चौराहों और सड़कों पर अतिक्रमण ज्यादा होता है। मॉर्डन कार्ट से अवैध अतिक्रमण की समस्या पर लगाम लगेगी। वहीं सब्जी और फल मंडियों का स्वरूप भी बदलेगा। कार्ट के अंदर ही लाइटिंग, पंखे, हवादार जालियां, डस्टबिन और ऊपर अपनी दुकान का नाम लिखने के लिए भी जगह भी दी गई है। इसमें पहिये भी लगे हैं, इससे कहीं भी इनको ले जाया सकेगा। लोगों को खुले में बिक रहीं सब्जी और फलों को नहीं खरीदना पड़ेगा।
वहीं नगर निगम स्मार्ट वेंडिंग जोन के तहत इस तरह के कार्ट को स्ट्रीट वेंडर्स को उपलब्ध कराएगा। हालांकि कार्ट का खर्च कौन उठाएगा इस पर अभी फैसला होना बाकी है। सब्जी और फल विक्रेताओं को भी अब फूड लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। स्मार्ट कार्ट के ऊपर फूड रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस भी चस्पा करना होगा। कानपुर में करीब 8 हजार स्ट्रीट वेंडर्स नगर निगम में रजिस्टर्ड हैं।