कानपुर मेट्रो : आईआईटी से मोतीझील रूट पर दूर होगा अंधेरा, लगेंगी 600 लाइट्स

कानपुर

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। आईआईटी से मोतीझील रूट पर अंधेरा अब भी बना हुआ है। अब इसको दूर करने के लिए नगर निगम ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। आज महापौर प्रमिला पांडेय की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। इस दौरान महापौर ने स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर हो रही देरी पर मेट्रो अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की। वही कानपुर मेट्रो ने नगर निगम से स्ट्रीट लाइट के लिए इस्टीमेट मांगा। लाइटिंग प्रभारी आरके पाल ने 2 करोड़ रुपए का इस्टीमेट मेट्रो को दिया है।

इस पूरे रूट पर करीब 600 स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। मीटिंग के दौरान मेट्रो द्वारा नगर निगम की ली गई जमीनों का मुद्दा फिर से उठा। नगर निगम ने जमीन के मुआवजे के तौर पर 18 करोड़ रुपए की मांग की है। वही मेट्रो के एसडीएम अजय आनंद वर्मा ने बताया कि मुआवजा के लिए पत्र शासन को भेजा गया है। शासन की स्वीकृति मिलते ही मुआवज दे दिया जाएगा।

कानपुर मेट्रो के एसडीएम को महापौर प्रमिला पांडेय ने कड़ी फटकार लगाई और कहा कि मीटिंग में बड़े अधिकारी क्यों नहीं आते हैं। उनके न आने से मीटिंग में उठाए मुद्दे लटके रह जाते हैं। अगली बार से एजेंडे से जुड़े सभी अधिकारियों का आना सुनिश्चित किया जाए।