महिला टॉयलेट के न होने से खिलाडियों की उम्मीदें धराशायी

कानपुर

Kanpur, Bhupendra Singh : प्रधानमन्‍त्री नरेंद्र मोदी की खेलो इन्डिया के तहत देश के हर स्टेडियम को अत्यांधुनिक सुविधाओं से लैस रखना और स्वच्छ भारत योजना के तहत खुले में शौच से मुक्त करने के भावी मिशन की उम्मी्दों पर शहर के नगर निगम के पालिका स्टेेडियम के अधिकारी पूरी तरह से धज्ज्यिां उडाते दिखायी दे रहे हैं। नगर के बृजेन्द्र स्वरूप पा‍र्क स्थित पालिका स्टेडियम में महिला खिलाडियों के लिए न ही चेन्ज रूम है और न ही महिला शौचालय की व्यवस्था।

यही नही विभाग की महिला कर्मचारियों को भी टॉयलेट जाने में परेशानी का सामना करना पडता है। गौरतलब है कि नगर निगम की इस स्पोटर्स एकेडमी में लगभग 18 के आसपास विभागीय कर्मचारी यहां पर कार्यरत हैं लेकिन उन्होंने परेशानी उठाना मुनासिब समझा और अपने आला अधिकारियों से वहां पर टॉयलेट बनवाने की उचित मांग नही कर सके। पालिका स्टेडियम में व्यवस्थित शौचालय के न होने से महिला खिलाडियों को बेहद ही परेशानी का सामना करना पडता है। खेल के नाम पर शासन की ओर से खिलाडियों के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद स्टेडियम में शौचालय के इंतजाम न होने के कारण खिलाडिय़ों को खुले में शौच क्रिया के लिए जाना पड़ता है।

नगर के पालिका स्टेडियम में रोजाना दोनों सत्रों में मिलाकर सैकड़ों खिलाड़ी अभ्यास के लिए पहुंचते हैं। लेकिन स्टेडियम में शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण खिलाडिय़ों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। मामले से आहत खिलाडिय़ों ने कई बार नगर निगम के अधिकारियों से अपनी शिकायत दर्ज करवायी लेकिन नतीजा कुछ भी नही निकला। सामजिक और सूचना अधिकार के एक कार्यकर्ता ने पूरे मामले को मीडिया से अवगत करवाया। स्वरूप नगर निवासी महिला अंकिता जैन ने बताया कि स्टेडियम में महिला खिलाडियों का शौचालय न होने के चलते उन्होंने अपनी बेटी रुचिका को पालिका में फुटबाल खेलने की इजाजत नही दी।

वहीं क्रिकेट खिलाडी रीतेश ने बताया कि वह नगर निगम के आला अधिकारियों से मिलकर स्टेडियम में शौचालय का निर्माण करवा कर खिलाडिय़ों की परेशानी को दूर करवाएंगे जिससे वहां पर खिलाडियों को पूरी तरह से एका‍ग्रचित होकर अभ्यास करने का मौका मिल सके। पालिका स्टेडियम के कर्मचारी अश्विनी यादव ने बताया कि यहां पर खिलाडी और कर्मचारियों को एक ही टॉयलेट का उपयोग करना पडता है वह भी पूरी तरह से खुला हुआ है। उन्होंने बताया कि खिलाडियों की शिकायत पर आला अधिकारियों से यहां पर हाईटेक टॉयलेट बनवाने के लिए पत्र तैयार कर लिया गया है और उसे भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़े…