कानपुर : 200 कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

कानपुर

कानपुर/ बीपी टीम : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर के डी ए सभागार मे जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा की राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर समाज को एक नई दिशा दी है।

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओ का शीघ्र निराकरण कराया जायगा। डी सी पी संजीव त्यागी (आई पी एस) ने कहा कि पुलिस विभाग की सेवाओ को देखते हुए कोरोना योद्धाओं के रूप मे मुझे व अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करके परिषद ने सेवा का जज्बा पैदा कर दिया है। डा नेपाल सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि मैं अपने कुनबे मे आकर बहुत ही गौरवान्वित हुआ हूँ।

स्वास्थ्य विभाग सदैव सभी के अच्छे स्वास्थ के लिए दृढ संकल्पित है, साथ हि यह भी कहा कि किसी भी कर्मचारी को तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है। परिषद के जिलाध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ,पुलिस कमिश्नर व मुख्य चिकित्साधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्वास्थ्य विभाग के डा विनय कटियार ,डा अनुराग राजोरिया ,डा आशीष श्रीवास्तव ,डा अवधेश शर्मा ,इं. ए एन द्विवेदी ,सुरेश चंद्र यादव ,अरुण मिश्रा ,प्रत्युश द्विवेद्वी, मंजू रानी , रामस्वरूप ,अटल बिहारी पाल ,राजेश पाल, धरमेन्द्र अवस्थी ,विनोद कुमार ,अविनाश चंद्र ,राजकुमार वाल्मीकि ,श्याम सिंह ,सुरेंद्र गौर ,विकास अस्थाना ,विनोद दीक्षित ,संतोष तिवारी,दिलीप सैनी ,डा आर के त्रिपाठी ,अभय मिश्रा, मनोज झा ,भानु प्रताप सिंह ,अलोक यादव ,संदीप द्विवेदी, आदि सभी विभागों के कोरोना योद्धाओ को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ सेवानिवृत्त रमाकांत बाजपेई ,ई एल एन सचान, बी एस तिवारी आदि को भी परिषद सम्मान सम्मानित किया।